फाइलेरिया मुक्ति अभियान के अंतर्गत जीविका के सीएम को पीसीआई के एस एम सी नीरज कुमार नेतृत्व में पंचायत भवन कन्हई में दिया गया ओरिएंटेशन जिसमें 07 जुलाई से फाइलेरिया उन्मूलन का दवा घर घर जाकर आशा एवम एएनएम द्वारा खिलाया जाना है। इस सन्दर्भ नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि यह दवा फाइलेरिया के रोक थाम के लिए है। इसलिए इसे सभी लोगों को खाना चाहिए। इस दवा के डोज आशा द्वारा उम्र एवम लम्बाई के आधार पर दिया जाएगा। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सभी सीएम अपने अपने पंचायत के सभी समुहों के बैठक में चर्चा करते हुए जागरूकता फैलाएं और सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाने के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में सभी कैडर का समीक्षा करते हुए छूटे हुए समुहों का बचत एवम ऋण खाता खोलने के लिए आवेदन तैयार कर 15 जुलाई तक जमा करने को निर्देशित किया गया। बैठक में सामूदायिक समन्वयक सतीश कुमार महतो, एमआरपी गुड़िया झा, सीएनआरपी निशु कुमारी, जेआरपी संतोष कुमार, सीएम मिट्ठू देवी, रानी देवी, बुचन देवी, गीता देवी, शबाना खातून, गौरी देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे
