ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- प्रमंडलीय पार्षद महासंघ ने सर्वसम्मति से वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी डॉ. जमाल हसन को दरभंगा प्रमंडल का प्रवक्ता नियुक्त किया। महासंघ के अध्यक्ष एवं वार्ड 13 के पार्षद राजीव कुमार ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। इस अवसर पर महासंघ के अन्य पदाधिकारी, वार्ड 17 पार्षद विकास कुमार ,वार्ड 37 पार्षद रियासत अली,वार्ड 34 पार्षद प्रतिनिधि विकास चौधरी,वार्ड 40 पार्षद प्रतिनिधि अविनाश सहनी,वार्ड 23 पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मण चौधरी,वार्ड 19 पार्षद रवि रोहन,वार्ड 35 पार्षद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. जमाल हसन को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके अनुभव व नेतृत्व क्षमता की सराहना की।

नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. जमाल हसन ने महासंघ के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए न केवल सम्मान का विषय है, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे इस पद की गरिमा बनाए रखते हुए पार्षदों की आवाज़ को मजबूती से उठाने का कार्य करेंगे। डॉ. हसन ने कहा, “पार्षद स्थानीय शासन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। वे जनता की समस्याओं को सीधे महसूस करते हैं और उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं। ऐसे में प्रमंडलीय प्रवक्ता के रूप में मेरी प्राथमिकता होगी कि मैं सभी पार्षदों की समस्याओं और उनके सुझावों को प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य करूँ। उन्होंने कहा कि नगर निकायों की भूमिका शहरों के समुचित विकास में अहम होती है और पार्षदों की भागीदारी के बिना प्रशासनिक योजनाएँ प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो सकतीं। उन्होंने पार्षदों के समक्ष आने वाली चुनौतियों, संसाधनों की कमी, प्रशासनिक उपेक्षा और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।

डॉ. जमाल हसन ने इस अवसर पर यह भी कहा कि महासंघ को और अधिक प्रभावी और संगठित बनाने के लिए वे निरंतर कार्य करेंगे। उन्होंने पार्षदों से भी आह्वान किया कि वे आपसी सहयोग और समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि स्थानीय प्रशासन को अधिक जवाबदेह बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि महासंघ पार्षदों की एकता और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत रहेगा। साथ ही, सरकार द्वारा पार्षदों की भूमिका को सशक्त बनाने के लिए जो भी नीतियाँ बनाई जाएँगी, उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने में महासंघ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस अवसर पर उपस्थित पार्षदों और गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. जमाल हसन की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की। सभी ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में महासंघ की आवाज़ और अधिक प्रभावशाली होगी। पार्षदों ने कहा कि डॉ. हसन के अनुभव और कुशल नेतृत्व से महासंघ को मजबूती मिलेगी और पार्षदों की समस्याओं के समाधान में सकारात्मक बदलाव आएगा।
