हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं गांव का भ्रमण कर जन संवाद किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- लहेरियासराय स्थित राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव के पंडासराय आवास से जिलाध्यक्ष श्री यादव ने हरि झंडी दिखाकर जन संवाद रथ को रवाना किया। श्री यादव ने बताया हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्प को पूरा करने के लिए संकल्प संवाद रथ जिला के विभिन्न प्रखंडों से होकर यह रथ यात्रा गुजरेगी। जनहित में तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा की गई घोषणा के बारे में लोगों तक जन संवाद रथ यात्रा के माध्यम से बताया जाएगा। यह जन संवाद रथ यात्रा चुनाव के पूर्व तक जारी रहेगा। प्रखंडों के विभिन्न पंचायत से होकर रथ यात्रा लोगों तक पहुंचेगी और हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकार बनने के बाद की गई घोषणाओं को लागू किया जाएगा। जिसमें माई बहिन् सम्मान योजना के तहत ₹2500 प्रत्येक 18 साल के उम्र के ऊपर तक की महिलाओं को प्रति माह दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार को रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में, प्रत्येक परिवार को बिजली प्रतिमाह 200 यूनिट फ्री, वृद्धा पेंशन 400 से ₹1500 किया जाएगा, वहीं लाखों रोजगार के लिए निवेश के नए-नए अवसर बनाए जाएंगे. और राज्य से मजदूरों का पलायन पर रोक लगाया जाएगा। पहले दिन रथ यात्रा हायाघाट के विभिन्न पंचायत एवं गांव का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से जनसंवाद किया गया। इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक, मो. साबिर हुसैन उर्फ लड्डू , वरिष्ठ राजद नेता राजीव कुशवाहा, वरिष्ठ राजद नेता, गुलाम हुसैन उर्फ़ चीना राजद जिलाध्यक्ष महिला यासमीन खातून राजद प्रदेश सचिव सुभाष पासवान, नगर अध्यक्ष, पन्ना यादव, मो हेयातुल्लाह, तनवीर हसन रणधीर पासवान दिलीप सहनी रमन कुमार यादव किशोर सहनी हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष रईस अहमद सिद्दीकी, सुभन्स यादव सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।
