ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

दरभंगा :-दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कार्य में कोताही बरतने के आरोप में मब्बी थाना अध्यक्ष पु•अ•नि• दिपक कुमार को निलंबित करते हुए किया लाइन हाजिर आपको बता दे कि यह निलंबन थाना अध्यक्ष द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण हुआ है। दरअसल 08 फ़रवरी 2025 को भोला कुमार राम पिता जगदेव राम ग्राम सिमरा थाना मब्बी जिला दरभंगा का रहने वाला व्यक्ति जो नाका नंबर दो स्थित एक कॉफी शॉप की दुकान में काम करता था। जो दिनांक 8 फरवरी 2025 को अपने घर से काम के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौट पाया। वहीं घर वालों ने घर नहीं लौटने पर अपने स्तर से काफी खोजबीन कि खोजबीन के क्रम में पता नहीं चलने पर दिनांक 10 फ़रवरी 2025 को मब्बी थाना में आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराया गया वही दिनांक 26 फरवरी 2025 को बेंता थाना द्वारा रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में मिले एक व्यक्ति को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जिसकी पहचान भोला कुमार राम के परिवार वालों के द्वारा की गई इलाज के क्रम में भोला कुमार राम की मृत्यु हो गई। भोला कुमार राम की मृत्यु के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर में कादिराबाद शिवधारा मुख्य सड़क पर अपने ग्रामीण के साथ एकजुट होकर सड़क पर बास वला लगाकर आगजनी कर थाना अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन की थी इसके बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने

मब्बी थाना अध्यक्ष पु•अ•नि• दिपक कुमार को उक्त घटना में बरती गई लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाईन हाजिर कर दिया है वहीं निलंबन के अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र दरभंगा बनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *