एक मई को जिला सम्मेलन
ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा में सरकारी विधालय में कार्यरत एमडीएम रसोईया की मानदेय मे सम्मानजनक मानदेय बढोतरी व हक हकूक देने मे नाइन्साफी करने वाले सरकारी की नीति के खिलाफ विधानसभा सत्र मे आवाज बुलन्द करने हेतु एमडीएम रसोईया एकता संघ की बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष जहाना खातुन के अध्यक्षता में दरभंगा के राज कैम्पस स्थित सर्वे ऑफिस कैम्पस मे संपन्न हुई.बैठक मे प्रस्ताव पारित कर कल दिनांक 3 मार्च सोमवार को जिलाधिकारी ,मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन भेजने,के बाद आगामी 8मार्च को महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय मे धरना प्रदर्शन आयोजित कर 1मई को जिला सम्मेलन के माध्यम से हडताल कार्यक्रम शुरु करने का निर्णय लिया गया

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के.दत्ता ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार के अधिकारियो की उदासीनता व पक्षपात नीति के कारण वर्षो से मध्याह्न भोजन रसोईया को फूटी कौडी भी नही मिल रहा है जबकि सरकार के द्वारा सभी स्कीम वर्कर,संविदाकर्मियो,सरकारी अधिकारी सरकारी कर्मी ,कर्मचारी व विधायक मंत्री का मानदेय,वेतन मजदूरी मे वृद्धि हुई है लेकिन एमडीएम रसोईया को किसी प्रकार का लाभ नही देना ना इंसाफी है उन्होंने दरभंगा जिले के सभी विधायक से विधानसभा सत्र मे एमडीएम रसोईया के मानदेय मे सम्मानजनक वृद्ध हेतु आवाज उठाने का आग्रह किया है बैठक को संबोधित करने वालो मे विपिन कु.दास,प्रेदश अध्यक्षा जुली देवी,प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम गुप्ता,अर्चना देवी,कविता देवी,योगेन्द्र मंडल,मिश्रीलाल मंडल,अनिता देवी,आशा देवी,सखी देवी,किरण देवी,आशा देवी,रीना देवी,राजकुमारी देवी के अलावे सरकारी विद्यालय में कार्यरत एमडीएम रसोईया रही शामिल
