शराब धंधेबाज विवेक यादव व अन्य साथी के कहने पर स्कॉर्पियो से एसएसबी हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा को रौंदा : ड्राइवर

एसएसबी हेड कॉस्टेबल देवराज शर्मा हत्याकांड मामले में घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो ड्राइवर समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है। उक्त बातों की जानकारी जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी विप्लव कुमार ने किया है। डीएसपी ने बताया कि सोमवार की रात लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया सिमरा टोल में शराब धंधेबाजों के खिलाफ रैकी कर रहे एसएसबी हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा को शराब माफियाओं ने ही स्कॉपियो से रौंद कर गंभीर रूप से घायल कर हत्या कर दिया। उन्होंने एसआईटी टीम के अनुसंधान में बताया कि गिरफ्तार आरोपितो में एक स्कॉपियो ड्राइवर बाबुबरही के भुपट्टी निवासी दिलीप कुमार यादव है। दुसरा जयनगर थाना के सैलरा गाँव निवासी राकेश यादव है। जो लाइंनर व आरोपित शराब धंधेबाजों को शरण दिये थे। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर दिलीप यादव के स्वीकृत बयान के अनुसार सोमवार की रात योगिया में शराब धंधेबाज सिकंदर यादव, विवेक यादव,नवल यादव उसे शराब लाने के लिए नेपाल ले गये थे। वापसी में इन्ही लोगों के कहने पर स्कॉर्पियों से एसएसबी हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा को रौंद दिया था। इसी क्रम में राकेश यादव,पालो यादव,मनोज यादव,उसका चचेरा भाई पहाड़ी यादव द्वारा घटना वाली मुख्य सड़क पर लाईनिंग का कार्य किया जा रहा था।जब नेपाल से शराब लेकर विवेक यादव,सिकंदर यादव,नवल यादव तथा प्लेटिना बाइक से विजय यादव के साथ शराब लेकर आ रहा था।

शहीद एसएसबी हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा प्रोफाइल फोटो

कि रास्ते में सिमराटोल के निकट एसएसबी जवान रोकना चाहा। तो बाइक चालक विजय यादव द्वारा एसएसबी के जवानो के बाइक में धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद विवेक यादव व अन्य साथी के कहने पर स्कॉपियो से चालक द्वारा एसएसबी हेड कांस्टेबल देवराज के उपर स्कॉपियो चढ़ा दिया।,जिससे जवान की मृत्यु हो गयी। डीएसपी ने बताया की स्कॉपियो ड्राइवर के निशानदेही पर उसके घर भुपट्टी से जब्त किया गया है। जिसका नम्बर डीएल 3सी0ए0जे0-0027 है। घटना के दिन प्लेटिना बाइक व 90 लीटर शराब बरामद हुआ था। डीएसपी ने बताया कि फरार आरोपितो को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। एसआईटी में सर्किल इंस्पेक्टर आर.के.भानु,लदिनिया थानेदार संतोष सिंह,जयनगर थानेदार अमित कुमार,देवधा थानेदार रमेश शर्मा शामिल थे। जिनके अथक प्रयास से दो दिन में घटना का खुलासा कर लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *