दीपक कुमार मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर :- गायघाट प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डां विमल कुमार समेत प्रखंड व अंचल कार्यालय के कई कर्मी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है.

आपसी मतभेद भूलाकर एक-दूसरे से मिलजुल शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की हमारी परंपरा रही है. इस परंपरा को बरकरार रखा जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी डां विमल कुमार ने होली की बधाई दी और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की. मौके पर बड़ी संख्या में प्रखंड के कर्मी समेत कई पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद थे
