निज संवाददाता/कुशेश्वरस्थान पूर्वी
चार बजे गाजे-बाजे के साथ ढोलक, मैया की जयकारे के साथ यात्रा में शामिल हुए बाबा कुशेश्वर सेवा संस्था दर्जनों सदस्यों व सैकड़ाें श्रद्धालुगण
कुशेश्वरस्थान पूर्वी :- मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति कुशेश्वर स्थान के द्वारा माता दुर्गा के आगमन को लेकर बेल वृक्ष के निकट पूजा कर जोड़ा बेल में पीला कपड़ा बांधकर मां दुर्गेे काे आमंत्रण दिया गया। शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा के छठे दिन शनिवार को अपराह्न 4 बजे कुशेश्वर स्थान के श्रद्धालु मैया के आगमन को लेकर मैया की डोली लेकर धूमधाम से निमंत्रण देने पहुंचे।

वहां बेल वृक्ष पर सीढ़ी से चढ़ कर भूमि राम ने निमंत्रण देते हुए जोड़ा बेल को पीला धोती से लपेट दिया। पंडित आचार्य राज नारायण झा ने पूजा और आरती के बाद मैया के जयकारे के साथ निमंत्रण का कार्यक्रम पूर्ण कर संस्था के सदस्यों व श्रद्धालुओं की टोली वापस लौटी। ऐसी मान्यता है कि बेल के पेड़ में जोड़ा बेल को ढूंढ कर उस बेल के पास डोली ले कर पहुंचते हैं। विधि विधान से मैया की पूजा आरती कर उस जोड़ा बेल में पीला कपड़ा बांधा जाता है। जो मैया के निमंत्रण का प्रतिक है। इस दौरान श्रद्धालु मैया के कार्यक्रम में गाजे बाजे व घंटी, झाल लेकर मैया की यात्रा में शामिल हुए।
