ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

दरभंगा:- सार्वजनिक मां दुर्गापूजा समिति काली मन्दिर सैदनगर के द्वारा अध्यक्ष कमल प्रसाद दास एवं सचिव संतोष दास के संयुक्त अध्यक्षता मे कन्या कलश शोभा यात्रा निकला गया जिसमे पंद्रह सौ एक कन्या ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे नगर विधायक संजय सरावगी, व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अशोक नायक, पूर्व मेयर मुन्नी देवी, बबलू पंजीयार, अंकुर गुप्ता, मदनेश्वर सेठ, ललित दास ने भाग लिया। आज कन्या कलश शोभा यात्रा में पंद्रह सौ एक कन्या द्वारा कलश उठाया गया।

गाजे बाजे ढ़ोल नगारे के साथ माता की जयकारा लगाते हुये कलश यात्रा शैद नगर काली मंदिर प्रांगण से लोहिया चौक,बाकरगंज, दारुभट्टी चौक, अभंड़ा होते एकमी पुल घाट बगमती नदी से जल भरकर पुनः काली मन्दिर पहुंची और उसी जल से कलश स्थापना किया गया।मौक़े पर विधायक संजय सरावगी ने पुरे जिला वाशियों को नवरात्रा की बधाई दिया और सभी लोगो को शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्री का पर्व मनाने की अपील किया। वही अध्यक्ष कमल प्रसाद दास ने कहा हमारे यहाँ 1972 से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ दरभंगा के साथ साथ अन्य राज्यों के लोग भी आकर साधना करते है। पुजा कमिटी के द्वारा पूर्ण तैयारी कर लिया गया है। भव्य मूर्ति के साथ आकर्षक पंडाल एवं साज सज़्या का व्यवस्था किया गया है।मौक़े पर रिंकू पासवान, कुशेश्वर महतो, कुणाल किशोर, ललित दास, हीरा सहनी,डब्लू कुमार शाहिद सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *