ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

दरभंगा :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट रिजल्ट 2023 (NEET Result 2023) आज नतीजे घोषित हो गए हैं। पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी बायोलॉजी एट फिंगर्टिप्स का जलवा बरकरार रहा! इस वर्ष बायोलॉजी एट फिंगर्टिप्स का छात्र आयुष कुमार क्रमांक संख्या 1518110523 ने पूरे दरभंगा में सर्वाधिक 622 अंक प्राप्त किए! ऑल इंडिया रैंक 17481 एवं कैटेगरी रैंक 7256 इसके साथ ही उसने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और बायोलॉजी एट फिंगर्टिप्स का नाम गौरवान्वित किया! बायोलॉजी एट फिंगर्टिप्स के निदेशक डॉ एम मनोहर ने बताया की आयुष कुमार अभी तक के पूरे मेरे कैरियर में सर्वश्रेष्ठ छात्र बन के सामने आया है और इसके लिए पूरा बायोलॉजी फिंगर्टिप्स संस्थान एवं मैं स्वयं गौरवान्वित महसूस करता हूं! मीडिया से बात करते हुए डॉ एम मनोहर ने बताया किसी भी छात्र का सफलता का श्रेय सिर्फ और सिर्फ उस छात्र को जाता है क्योंकि शिक्षक तो सिर्फ मार्गदर्शक के रूप में काम करते हैं असल परिश्रम तो उस छात्र का है जो इस मुकाम तक पहुंचते हैं और शिक्षक द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हैं! भले ही रास्ता कितना भी कठिन हो मंजिलें मिलती ही है और इसी बात को चरितार्थ कर दिखाया है आयुष कुमार ने! आयुष कुमार एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके दादा जी श्री राम बहादुर साहनी एक विद्यालय से शिक्षिक से सेवनिवत्र्त हैं,

पिता राम विनय साहनी एक बिजली रेपयरिंग शॉप चलाते हैं जबकि माता गौड़ी देवी गृहनी हैं ! इन सारी कठिनाइयों के बावजूद आयुष कुमार ने अपने हौसले कभी भी टूटने नहीं दिए और परिश्रम के साथ अपनी मंजिल को हासिल किया! इस पूरी सफलता का श्रेय आयुष ने अपने दादा, माता, पिता,अपने चाचा मनीष कुमार लेक्चर पॉलिटेक्निक कॉलेज मुज़्ज़फ़्फ़रपुर एवं बायोलॉजी फिंगर्टिप्स के निदेशक डॉ एम मनोहर को दिया! कहते हैं “कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक सिक्का तो तबियत से उछालो यारो” वाकई आयुष कुमार ने इस बात को पूरी तरीके से चरितार्थ कर दिखाया है! मीडिया से बात करते हुए आयुष ने बताया की तैयारी के दौरान मेरी मुलाकात बहुत सारे शिक्षकों से हुई लेकिन बायोलॉजी एट फिंगर्टिप्स के निदेशक डॉक्टर मनोहर सर ने जो मेरे पर यकीन दिखाया और साथ ही साथ जो उन्होंने अध्ययन में मदद किया इसके लिए मैं सर की शुक्रगुजार हूं और इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता ! सर हमेशा मेरे साथ एक अच्छे दोस्त की तरह मोटिवेट करते रहे और जरूरत पड़ने पर अच्छी अच्छी पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जो मेरे इस सफलता के मुख्य बिंदु हैं! आने वाले छात्रों के लिए आयुष ने यह टिप्स दिए कि अगर घर पर 8 से 10 घंटे का स्वाध्याय किया जाए और नियमित रूप से क्वेश्चन प्रैक्टिस किया जाए साथ ही साथ नियत समय पर टेस्ट दिया जाए तो कुछ भी संभव है! आयुष ने बताया की एनसीईआरटी किताब का पूर्ण अध्ययन आपकी सफलता तय करती है जो कि सबसे महत्वपूर्ण है! इस साल नीट 2023 में लगभग बीस लाख 87 हजार बच्चे बच्चों ने परीक्षा दिया था और इसमें यह रैंक वाकई काबिले तारीफ है! आयुष के अलावा संस्थान से चार और बच्चों ने 550 + अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की! सभी सफल छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए डॉ एम मनोहर ने भविष्य में एक सफल डॉक्टर बनने की शुभकामना दी और आने वाली जिंदगी को और बेहतरीन करने के संदेश दिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *