ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

ग्रे मैटर, ए प्रीमियर इंस्टीट्यूट फॉर जेईई , नीट & बोर्ड खानकाह चौक दरभंगा के बच्चों ने नीट 2023 मेडिकल प्रवेश परीक्षा में लहराया सफलता का परचम!!

दरभंगा :- ग्रे मैटर के निर्देशक Dr. अनिकेत कु. श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष भी ग्रे मैटर से नॉर्थ बिहार में सर्वाधिक परसेंटेज वाइस सिलेक्शन हुआ हैं जिसमे श्री सुरेश कुमार सुमन के पुत्र अभय कुमार ने 655 अंक , अखिलेश व्यास के पुत्र राजेश व्यास ने 637 अंक, जनाब यूसुफ रेजा के पुत्र कामिल यूसुफ ने 636 अंक, श्री मुकुल यादव के पुत्र अनिल यादव ने 623 अंक, श्री अशोक पूर्व की पुत्री निशा पूर्व ने 619 अंक, श्री अश्वनी कुमार के पुत्र आदित्य राज ने 611 अंक, श्री शंकर मिश्रा के पुत्र हरिओम मिश्रा ने 610 मार्क्स, श्री विनय झा की पुत्री अभिलाषा झा ने 607 अंक, श्री नथुनी झा के पुत्री श्रुति झा ने 601 अंक, जनाब रहमान जी की पुत्री कायनात परवीन ने कैटिगरी रैंक 1554, श्री मनीष भारती के पुत्र अश्वनी भारती ने कैटिगरी रैंक 2374, श्री भोला पासवान के पुत्र रवि रंजन ने कैटेगरी रैंक 7074 समेत 12 से अधिक बच्चे ने 600 से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता, पिता, गुरुजन एवं अपने शिक्षण संस्थान के डॉक्टर्स और इंजीनियर्स की टीम का नाम रौशन किया। Dr. अनिकेत ने बताया कि इस वर्ष लगभग 15 बच्चे को सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा। ज्ञात हो की पिछले चार वर्षों से ग्रे मैटर से मेडिकल & इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक सिलेक्शन हो रहा है जहां बच्चो को इंजीनियर्स & डॉक्टर्स की अनुभवी फैकल्टी टीम बच्चो का मार्गदर्शन करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *