सीतामढ़ी,दरभंगा,समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी वंदे भारत ट्रेन महज 6 घंटो में पूरा करेंगे उत्तर बिहार के लोग दिल्ली का सफर

ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

वर्ष 2024 के मार्च तक चलाई जाएंगी 75 वंदे भारत

सीतामढ़ी से सुबह साढ़े आठ बजे खुलेगी वंदे भारत ट्रेन

दरभंगा,समस्तीपुर,सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। आपको बता दे कि समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने इसका प्रस्ताव भेजा है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल अब इस प्रस्ताव पर अपना मुहर लगाएंगे।

जिसके बाद रेलवे बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद बंदे भारत ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन होते हुए नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। इसके लिए दरभंगा, सीतामढ़ी,जयनगर,सस्तीपुर स्टेशन पर जांच कर ट्रायल लिया गया है।

ट्रायल की सूचना से यात्रा करने वाले यात्रियों मे काफी खुशी की लहर है वहीं सीतामढ़ी से लेकर समस्तीपुर तक रेल किनारे से सारे अतिक्रमण को तेजी से खाली कराया जा रहा है ताकि वंदे भरत ट्रेन चलाने के दौरान रास्ते में किसी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न नहीं हो सके। ट्रायल होने की सूचना मिलने के बाद सीमावर्ती इलाके के लोगो भी काफी खुशी दिख रहे है
वंदे भारत ट्रेन चलने महज छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली का सफर

यह ट्रेन मात्र छह घंटे में दिल्ली की यात्रा पूरी कराएगी। अभी दिल्ली जाने के लिए लगभग 22 से 24 घंटे ट्रेन में बिताना पड़ता है। वहीं यह ट्रेन सीतामढ़ी से चलने पर पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। वहीं इस ट्रेन के चलने से रामायण सर्किट से जुड़ाव होगा। सीतामढ़ी आने वाले पर्यटक माता जानकी की जन्मभूमि से लेकर भगवान राम के ससुराल तक धार्मिक भ्रमण कर आनंदित होंगे।

रेलवे द्वारा देशभर में अगले साल मार्च 2024 तक लगभग 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की योजना है।यह ट्रेन लगभग दो सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है। देश का पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी 2019 को दिल्ली-वाराणसी रुट पर चलाई गई थी।

सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की रुट भी तय कर दी गई है। सीतामढ़ी से सुबह साढ़े आठ बजे चलाने का प्रस्ताव दिया गया है। रेलवे बोर्ड और क्रिस की मंजूरी मिलने के बाद इस ट्रेन का नंबर के साथ क्रिस में फिडिंग कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *