ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
Darbhanga मे जरूरतमंद लोगो की बीच ठंड से बचाव को लेकर आर•एन•एस• केयर फाउन्डेशन के द्वारा जरूरतमंद लोगों को दी गई कम्बल आपको बता दे की दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 में आर एन एस केयर फाउन्डेशन के द्वारा वार्ड पार्षद की अगुवाई में ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर 27 कम्बल का किया गया वितरण वहीं उसके बाद आर• एन• एस• केयर फाउन्डेशन के लोगो के द्वारा बहादुर प्रखंड के गंगा पट्टी गांव में दलित समाज के लोगों के बीच जाकर जरूरतमंद लोगों को दिया कम्बल

वहीं आते जाते समय सड़क किनारे जो भी जरूरतमंद लोग दिखे उसे भी दिया गया कम्बल वहीं आर• एन• एस• केयर फाउन्डेशन के लोगों का कहना है कि हर वर्ष हमारी फाउंडेशन की ओर से ठंड के समय में जरूरतमंद लोगो के बीच जाकर कम्बल का वितरण किया जाता है और हमारी संस्था एजुकेशन और हेल्थ पर बिहार के कई जिलों में लगातार पिछले कई वर्षो से काम कर रही है
