संपादकीय रिपोर्ट
प्रेमी जोड़ों के दिल में फूल खिलाना लाजमी है… बिहार से भी प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला ही सामने आया है सासाराम के टाउन थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जब एक बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ एक मंदिर में शादी कर ली इसके बाद महिला का पहला पति महिला तथा प्रेमी को लेकर नगर थाना पहुंच गए बताया जाता है कि बरहीया बाग की रहने वाली प्रियंका कुमारी की 2021 में नटवार थाना क्षेत्र के देवरिया टोल में नंदलाल चौधरी से शादी हुई थी।.. दोनों से एक आठ माह का बच्चा भी है लेकिन पारिवारिक एवं दांपत्य संबंध में अचानक खटाश आ गया और इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी नोखा के मजरू निवासी अखिलेश के साथ मंदिर में शादी कर ली महिला का प्रेमी नोखा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वही इस संबंध में दूसरी शादी करने वाली महिला का कहना है कि उसका पति के साथ पहले से ही परित्याग हो गया है।
- प्रेमी अखिलेश के परिवार के लोग है राजी
ऐसे में दूसरी शादी वो अपने परिवार के मर्जी से कर रही है. वही प्रेमी अखिलेश की बहन रीता देवी भी मौके पर पहुंच गई तथा इस शादी को पारिवारिक मुहर भी लगा दी… अंततः पहले पति नंदलाल चौधरी बैरंग थाना से लौट गया. चुकी दोनों पक्ष के अपने-अपने तर्क थे इसीलिए दोनों पक्ष के द्वारा थाने में आवेदन लिया गया एवं अग्रतार कार्रवाई की जा रही है महिला के पहले पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली इसका उसे अफसोस नहीं लेकिन वह चाहता है कि उसका आठ माह का बच्चा उसके पास ही रहे…
- पुलिस ने सुनी दोनों पक्षों की बात
उसने अपने पत्नी पर आरोप लगाया है कि धन संपत्ति के लालच में वह उसे छोड़कर चली गई है. वह मजदूरी करता है और उसके प्रेमी अखिलेश के पास जमीन जायदाद है… जब मामला नगर थाना पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा पूरी जानकारी ली गई तथा दोनों पक्ष से आवेदन लिया गया क्योंकि पति-पत्नी के बीच काउंसलिंग कराई जा सकती है लेकिन जिस तरह से पहले पति के रहते हुए महिला ने मंदिर में शादी कर ली ऐसे में कानूनी पेच फस गया है… उधर महिला थाने से अपने बच्चा के साथ नए पति के साथ चली गई महिला