ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विचाराधीन बंदियों की रिहाई व जमानत को लेकर अंडरट्रायल रिव्यू कमिटी की बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने नालसा गाईडलाईन के अनुरूप चयनित बंदियों के नाम को कमिटी के समक्ष अनुशंसा हेतु प्रस्तुत किया। कमिटी द्वारा विचार करने के पश्चात चयनित मामलों में संबंधित न्यायालय को नियमानुसार जमानत पर रिहाई हेतु सिफारिश किया गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में वर्ष 2024 का प्रथम अंडरट्रायल बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु अभियान चलाया गया है। जो कि 08 अप्रैल से 15 मई तक चलेगा। इस दौरान चयनित बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा मुहैया कराकर न्यायालय के माध्यम से जमानत अथवा रिहाई कराने का कार्य किया जाएगा। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक-सह-सदस्य,जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, अपर समाहर्ता राजस्व श्री नीरज कुमार दास, मंडल काराधीक्षक स्नेहलता व उपकारा बेनीपुर के अधीक्षक धीरज कुमार उपस्थित थे।