ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा जिला अग्निशमन कार्यालय पर अग्नि सेवा सप्ताह 2024 अवसर पर अग्नि शमन विभाग के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया उक्त संवाददाता सम्मेलन में जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया की फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अनुमंडल अग्निशामलया दरभंगा, बेनीपुर,बिरौल संबंधित अग्निशामलया पदाधिकारी के द्वारा जिलेभर में सर्विस ड्रिल का आयोजन कर अपार्टमेंट घर प्रमुख दुकान होटल आदि में लोगों के बीच बिजली से उत्पन्न होने वाली आग से बचाव के उपाय सही मानक के उपकरणों का इस्तेमाल एवं तारों के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए
जिला अग्निशमन पदाधिकारी दरभंगा एवं सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी दरभंगा के द्वारा संयुक्त रूप से इस वर्ष का थीम अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें एवं राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे के विषय पर एवं विद्युत शार्ट सर्किट एवं ग्रामीण को आग से बचाव आदि के बारे में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भी आम जनों को अग्नि सुरक्षा संबंध जानकारी देते हुए जागरूक किया जाएगा जिला अंतर्गत दिनांक 17/4/2024 को 30 पंचायत के 30 गांव सहित कुल 30 स्थलों पर मॉक ड्रिल सह जनजागरूकता कार्यक्रम 2 स्थलों पर नाटक के माध्यम से चार स्थलों पर एलईडी वैन के माध्यम से तथा तीन स्थलों पर जीविका दीदी/ जनप्रतिनिधि/किसान/आमजन आदि के साथ बैठक कर आम लोगों को अग्नि सुरक्षा उपाय के बारे में क्या करें क्या ना करें के संबंध में जागरूक किया जा रहा है

एवं थ्रेसर मालिकों को भी कार्य के दौरान कम से कम दो ड्राम पानी रखने हेतु सलाह दी गई इस दौरान 1078 लिफलेट पंपलेट का वितरण करते हुए उन्हे आवश्यक जानकारी सहित अग्नि सुरक्षा संबंधित स्लोगन महत्वपूर्ण दृष्यमान स्थलो पर अंकित कर नजदीकी अग्निशामालय का दूरभाष नंबर वितरित करते हुए अग्नि सुरक्षा संबंधित कई जानकारियां दी गई
