करियर चुनते समय जरूरी है कि पहले उसके लिए आत्मनिरीक्षण कर लिया जाए :- विशाल गौरव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा द्वारा आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण कैंप सर्जना निखार शिविर में योगाभ्यास से किया गया वर्ग की शुरुआत व्यक्तित्व विकास का वर्ग ले रहे दरभंगा पब्लिक स्कूल के निर्देशक विशाल गौरव ने छात्राओं को करियर को चुनने से पहले ये जरूरी है कि आप खुद को पहचान लें। अपनी पसंद नापसंद को पहचान कर उन पर पकड़ बनाना भी जरूरी होता है। आपको अपनी स्किल्स और रुचियों का विश्लेषण करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने जीवन को एक दिशा में आगे बढ़ाने जा रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि आप उस दिशा पर पूरे आनंद के साथ बढ़ें। अपनी कमजोरियों और ताकत पर मजबूत पकड़ के साथ आप अपना करियर कैसे चुनें। वहीं पत्रकारिता का वर्ग ले रहे संतोष दत्त झा ने बताया कि किस प्रकार से पत्रकारिता बुद्धिमान और मेहनती लोगों को आकर्षित करती है जो इस बात की बहुत परवाह करते हैं कि वे क्या करते हैं। यह देखते हुए कि करियर अन्य संचार नौकरियों की तरह आकर्षक नहीं है, और इसके लिए समान कौशल की आवश्यकता होती है, पत्रकारिता एक जुनून करियर है। वहीं मेहंदी का वर्ग आंचल कुमारी ने लिया, मिथिला पेंटिंग का वर्ग आरती कुमारी ने लिया, नृत्य का प्रशिक्षण नीतू चौधरी ने दिया। सहयोगी कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप, नगर मंत्री सूरज ठाकुर, वैष्णवी कुमारी, नीली रानी, रूपम शर्मा सहित दर्जनों सहयोगी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *