ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

आन बान और शान से लहराएगा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा

नेहरू स्टेडियम में 15 अगस्त को पूर्वाह्न 09ः05 बजे किया जाएगा झंडोत्तोलन

दरभंगा जिला के ऐतिहासिक मैदान नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में मुख्य समारोह में श्री मंगल पांडेय मंत्री स्वास्थ्य और कृषि विभाग बिहार सह प्रभारी मंत्री दरभंगा जिला के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा

दरभंगा :- लहेरियासराय (पोलो मैदान) में 15 अगस्त के 09ः05 बजे पूर्वाह्न श्री मंगल पांडेय माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री दरभंगा जिला के कर कमलों के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। मुख्य समारोह में बी.एम.पी-13. डी.ए.पी (पुरूष/महिला), गृह रक्षा वाहिनी, फायर ब्रिगेड, एन.सी.सी. के सीनियर, जूनियर एवं जूनियर बालिका तथा भारत स्कॉट एंड गाईड शामिल होंगे।  झंडोत्तोलन के पश्चात बी.एम.पी के एक प्लाटून, डी.ए.पी (पुरूष/महिला) के एक-एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून, फायर ब्रिगेड के एक प्लाटून, एन.सी.सी. (सीनियर, जूनियर एवं जूनियर बालिका) के एक-एक प्लाटून एवं स्कॉट एंड गाईड के एक प्लाटून द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी। मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री दरभंगा जिला श्री मंगल पाण्डेय के द्वारा अभिभाषण होगा। परेड का समादेशन प्रा.अ.नि. (परिचारी) प्रिया राज, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा किया जायेगा एवं द्वितीय परेड का समादेशन प्रा.अ.नि. (परिचारी) स्वाति चौधरी, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा किया जायेगा। नेहरू स्टेडियम लहेरिया सराय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मैदान को पूर्ण रूप से साफ सफाई कर आकर्षक मनाया गया है। अतिथियों को बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी।

विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए चपे चपे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे ,सभी चौक-चौराहों पर भी यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था संचालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), दरभंगा को निर्देश दिया गया कि उक्त अवसर पर आसूचना संकलन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं से ससमय अवगत करायेंगे तथा मुख्य समारोह स्थल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थल, जहाँ झंडोत्तोलन किया जाना है, उसका एन्टी सवोटाज जाँच करेंगे। समारोह के अवसर पर पूर्व से ही क्यू.आर.टी. टीम को बज्र वाहन के साथ तैयारी हालत में पुलिस केन्द्र, दरभंगा में रखा जाएगा, ताकि आकस्मिता की स्थिति में इसका त्वरित उपयोग किया जा सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से झंडोत्तोलन मंच, भी.आई.पी. दीर्घा, दर्शक दीर्घा सहित पूरे मैदान एवं समारोह स्थल को भौतिक रूप से गहन एवं एण्डी-सबोटेज जाँच होगी। मुख्य समारोह के उपरांत 09ः45 बजे पूर्वाह्न आयुक्त कार्यालय दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा में झंडोत्तोलन किया जाएगा।तत्पश्चात् पूर्वाह्न 10ः00 बजे पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा के कार्यालय में, 10ः15 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय, दरभंगा , 10ः25 बजे पूर्वाह्न वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दरभंगा , 10ः35 बजे पूर्वाह्न उप विकास आयुक्त, कार्यालय, दरभंगा , 10ः45 बजे पूर्वाह्न अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय, सदर दरभंगा , 11ः00 बजे पूर्वाह्न पुलिस लाइन, दरभंगा में और 11ः15 बजे पूर्वाह्न जिला परिषद, दरभंगा में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *