ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद दरभंगा के प्रांगन में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों के द्वारा राधा-कृष्ण के मनमोहकचित्रण एवं साज-सज्जा के साथ अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नन्हें -मुन्हें बच्चे जब स्वयं राधा और कृष्ण के बाल रूप में अपना प्रदर्शन करने आए तो वह दृश्य देखते ही बनता था। बच्चों ने राधा कृष्ण का नृत्य, कृष्ण बाल- लीला एवं रंग -बिरंगी मनमोहक झांकियों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें कर्मशील बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार झा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा सेन ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामना देते हुए बच्चों को श्रीकृष्ण के द्वारा दिए गए उपदेशों से शिक्षा लेने के प्रेरित किए।