ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं को संरक्षण देती है डायल 112 और पैंथर की पुलिस
दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में डायल 112 की आतंक से परेशान है लोग आपको बता दे कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी मोहल्ले में बुधवार की रात गणेश पुजा समिती की ओर से पुजा पंडाल के प्रांगन में भण्डारा का आयोजन किया गया था

तभी अचानक मौसम मे बदलाव हो जाने के बजह से वहां खड़े लोगों के द्वारा भंडारा की सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए लोग इधर-उधर चल परे तभी अचानक डायल 112 की गाड़ी वहां पहुंची और कुछ लोग को शराब पीने के आरोप में वहां से ले जाना चाह रहा था इस बीच एक युवक सड़क पर गिर गया और लोग चिल्लाते रहे की एक युवक गिर गया है रूकये रूकये लेकिन डायल 112 की गाड़ी के चालक लोगों की बात को अनदेखी कर युवक के ऊपर चढ़ा कर फरार हो गया है जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को उठा फुटा कर इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर चिकित्सा हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया है लेकिन पूजा समिति के लोग और स्थानीय लोगों ने अपने ऐच्छिक कोष से निजी अस्पताल में इलाज करने की विचार रखी और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है

वहीं स्थानीय लोगों बताते है कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112 की पुलिस हो या फिर पैंथर पुलिस स्थानीय शराब माफिया से साठगांठ कर शराब माफिया को संरक्षण देने में लगी रहती है और रास्ते चल रहे राहगीरों को डायल 112 की पुलिस जेब में हाथ डालकर मोबाइल ले लेते हैं और उनसे पैसे की डिमांड करते हैं जिसकी शिकायत लेकर लोग अपने पार्षद पति के साथ थाना पहुंचकर इस बाबत की जानकारी थानाध्यक्ष को दी इसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा बुधवार की रात डायल 112 की गाड़ी पर तैनात चालक को थाना पर बुलाया गया उससे घटना के संदर्भ में पूछताछ की गई है जिसके बाद चालक के द्वारा युवक की इलाज कराने की बातों पर सहमति बनी और लोगो को समझा-बुझा कर थाना से घर लाया गया

वहीं इस मामले को लेकर घटनास्थल पर जब हमने पार्षद पति से बात की तो उनके द्वारा बताया गया यहां कोई घटना नहीं घटी है बंद कीजिए यह सब जिसके बाद जब हमने फिर पूछा कि कोई अस्पताल में भर्ती है तो उन्होंने कहा की अरे भाई ठोकर ठोकर लग गयी है जिससे ठोकर लगा है वह युवक को इलाज करने के लिए तैयार है तो यह सब की जरूरत नहीं है और उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोलिंग गाड़ी से ठोकर लगी है और जब हम यहां आए हैं तो जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है उसके लिए जो सक्षम पदाधिकारी है उनसे बात हो गई है बात खत्म और लोगों के द्वारा बताए गए बातों को हमने सक्षम पदाधिकारी के सामने रखी है सक्षम पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि आप हमें साक्ष्य दिजिए हम कार्रवाई करगें

वार्ड नंबर 14 पार्षद पति गजेंद्र मंडल
और जब हमने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार से बात की उनसे पूछा कि आखिर किस चीज इतनी भीड़ है तो उन्होंने बताया कि कुछ वारंटी को गिरफ्तार करके लाया गया है उनही के सारे लोग है अब देखना है कि युवक की इलाज के बाद विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार डायल 112 की चालक पर कार्रवाई करती है या नहीं
