ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र सभी लाभुकों का लाभार्थी सत्यापन (ई-केवाईसी) शत-प्रतिशत कराना अनिवार्य नहीं तो उनका नाम कटेगा-डीएम
दरभंगा :- दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम डिलीट करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र सभी लाभुकों का लाभार्थी सत्यापन (ई-केवाईसी) शत-प्रतिशत कराना है नहीं तो उनका नाम कटेगा। उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकानों पर लाभार्थीयों का सत्यापन ई-केवाईसी नि:शुल्क किया जाना है। जिन उपभोक्ता के द्वारा 30 सितम्बर 2024 तक ई-केवाईसी नहीं कराया जाएगा, उनका नाम काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ई-केवाईसी जल्द से जल्द कराए। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
