ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :-आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडल के विभिन्न न्यायालयों में विचारण के लिए लंबित वादों के निष्पादन दर को बढ़ाने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने सर्वप्रथम प्रमंडल के सभी डीपीओ, एसडीपीओ, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से लंबित वादों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया एवं वादों को निष्पादन की दर को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवादों को त्वरित निष्पादन के लिए स्पीडी ट्रायल के माध्यम से करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सात माह के अंदर 50 प्रतिशत वादों को निष्पादन करायें।साथ ही लक्ष्य के अनुरूप उन्होंने सभी पदाधिकारीयों को कार्य करने का निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि लंबित वादों को सामान्य तथा स्पीडी ट्रायल में वर्गीकृत करें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि स्पीडी ट्रायल की संख्या बढ़ाए और लंबित वादों को स-समय निष्पादन कराए। प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराए। आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार के द्वारा लंबित वादों से आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी, वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा, समस्तीपुर,मधुबनी,डीपीओ, एसडीपीओ, , उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता निशांत कुमार थाना अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।