ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी (पश्चिमी बंगाल) डॉ जमाल हसन के आवास पर सुबह से ही बधाई देने वालों की भीड़ लगी थी, सभी लोगों ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया, काफी संख्याओ में पुरुष और महिलाएं मौजूद थी। सभी का मुबारकबाद लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ जमाल हसन ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी जी का मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूं उन्होंने यह बड़ी जिम्मेवारी मुझे दी है और उनके इस यकीन पर मैं पूरी तरह से खरा उतरूंगा, जिस तरह से इमरान प्रतापगढ़ी जी सड़क से लेकर संसद तक आमजन की लड़ाई लड़ रहे हैं वह काबिले तारीफ है, अल्लाह उन्हें लंबी उम्र दे ताकि वह गरीब मजलूमों की आवाज बन कर संसद में लड़ाई लड़ते रहे।

डॉ जमाल हसन ने कहा कि मैं इस कांग्रेस पार्टी में अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हूं जो कांग्रेस पार्टी में काम करते आ रही है मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी खुदा की मेहरबानी और सभी की दुआ से मिली है और पश्चिम बंगाल के प्रभारी होने के नाते वहां के हर गली, हर मोहल्ले, हर गांव तक मैं जाऊंगा लोगों को जोड़ूंगा और 2024 में कांग्रेस पार्टी मजबूती से जीते उसमें अपना योगदान भी दूंगा वैसे भी अल्पसंख्यक समुदाय को सम्मान हमेशा कांग्रेस पार्टी ने दिया है आज जितनी भी पार्टियां हैं इनके वोट को लेकर लुभावने सपने दिखाकर ठगने का काम करती है।

मुबारकबाद देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर कमरुल हसन,पवन कुमार चौधरी, वार्ड 20 पार्षद नुसरत प्रवीण, राजू श्रीवास्तव,नुरुल हुदा खान,मोहम्मद तमन्ना,हसीब खान, फिरोजा खातून,रूह अफजा परवीन,बाबर अली, मोहम्मद सिकंदर, बरसाती खान, मोहम्मद शकील,मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद नूर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे
