ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड)-2023 पूरी शूचिता के साथ दरभंगा शहर के 45 शहरों पर आज दिनांक 08.04.2023 (शनिवार) को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 1:00 बजे के बीच संपन्न हुई। इस बार सीईटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए दरभंगा शहर के परीक्षा केंद्रों के लिए 26,10 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 14,441 महिला और 11869 पुरूष शामिल थे। इनमें से 13360 महिला एवं 10909 पुरूष अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार कुल 24269 यानी 92.24 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं शिक्षा शास्त्री के 255 अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा केंद्र दरभंगा शहर में बनाये गये थे। इनमें से 194 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनकी 76.07 प्रतिशत रही।

दो वर्षीय बीएड के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि राज्य स्तर पर सीईटी-बीएड-2023 परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में कई अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी सम्मिलित हुए। राज्य भर में दूसरे स्थान पर दरभंगा शहर के केंद्रों पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति की संख्या रही। मधेपुरा शहर के बाद दरभंगा शहर के 45 केंद्रों पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति 92.24 प्रतिशत रही। प्रो. अहमद ने कहा कि राज्य नोडल पदाधिकारी की ओर से शहर के सभी केंद्रों पर परीक्षा के आयोजन को लेकर बेहतर तैयारी की गई थी। मैंने कुलपित प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह और राजभवन से दरभंगा के लिए आये विशेष पर्यवेक्षक कमलेश प्रसाद सिन्हा के साथ शहर के कई केंद्रों का जायजा लिया। किसी भी केंद्र पर व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से कोई भी शिकायत नहीं मिली। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा परीक्षा अवधि में लेता रहा।

प्रो. अहमद ने कहा कि पूर्वाह्ण 09:00 बजे से ही अभ्यर्थी केंद्र पर पहुंचने लगे थे। इसबार अभ्यर्थी की जरूरत की सामान ऱखने की व्यवस्था केंद्र पर ही की गई थी। पहली बार प्रश्न-पुस्तिका परीक्षा कक्ष में वीक्षक और दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के बाद खोला गया। परीक्षा के आयोजन में इस तरह के पारदर्शिता होने के कारण अभ्यर्थियों में काफी खुशी देखी गई। प्रो. अहमद ने कहा कि मैं अपनी ओर से सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *