ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा में पहली बार एजुकेशन फेयर का आयोजन 9 मई को सुबह 10 बजे से संध्या 05 बजे तक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में किया जाएगा। जिसमें 25 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के काउंसलर शामिल होंगे जो छात्रों को बेहतर करियर की जानकारी देंगे। जिससे छात्र उच्च शिक्षा के लिए अपनी सहूलियत के अनुसार कॉलेज एवं युनिवर्सिटी को चुनकर उनकी पूरी जानकारी दरभंगा में ले सकेंगे और उस अधार पर विभिन्न यूनिवर्सिटी कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे। इन्हीं सभी सवालों को लेकर के आज दरभंगा शहर के होटल एपी पैलेस के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें आयोजक माई एडमिशन लीड और आर सी एस एजुकेशन के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

विस्तृत जानकारी देते हुए सजल यादव ने बताया कि मिथिलांचल में पहली बार एक छत के नीचे 15 राज्य से लगभग 25 से 30 यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज बच्चों के लिए मार्गदर्शन में उपस्थित रहेंगे। जहां मैट्रिक एवं इंटर पास छात्रों के लिए कैरियर चुनने का सुनहरा मौका मिलेगा। वही प्रिंस परवेज़ निदेशक RCS Education ने युनिवर्सिटी एवं कॉलेजों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। अंत में श्री यादव ने बताया कि उत्तर बिहार में पहली बार एजुकेशन मेला का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहेंगे वहीं 100 छात्रों को लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में पुरेंदर कुमार व्यवस्थापक होटल AP पैलेस, मो० इम्तियाज निदेशक RCS, मनोज कुमार प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन एवं अधिवक्ता शाहिद अतहर निदेशक मिथिला इंस्टीट्यूट ने भी संबोधित किया।
