ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा  

दरभंगा :- दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद ,दरभंगा के परिसर में 16 वां वार्षिक पुरस्कार आयोजित किया गया। यह छात्र -छात्राओं के द्वारा सत्र 2022-23 के दौरान किए गए कठिन श्रम का गवाह बना।

पुरस्कार वितरण समारोह का प्रारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन से मुख्य अतिथिगण दरभंगा मेयर ,अंजुम आरा,दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी एवं विद्यालय परिवार के द्वारा हुआ। इसके बाद उप -प्राचार्य श्रीमती अनुराधा के द्वारा स्वागत संबोधन हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने छात्र -जीवन में अनुशासन के महत्व पर जोर दिया और बेहतर मानव के रूप में विकसित होने की सलाह दी।प्राचार्य श्री संजय कुमार झा जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र के सिद्धांतों को लागू कर शिक्षा के प्रतिमान बनाए हैं;प्रशंसित हैं। 

मुख्य अतिथि प्रथम नागरिक दरभंगा मेयर अंजुम आरा एवं दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी को पाग, चादर एवं मोमेन्टो के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ अॉनर सिब्गतुल्लाह एवं राजू खान थे। दर्शक एवं श्रोताओं के सामने छात्र -छात्राओं के गीत -संगीत- नृत्य के क्रमिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

नृत्य प्रतिभागियों के धुन, संगीत और भाव ने दर्शक दीर्घा को रोमांचित कर दिया।सत्र 2022-23 के वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए श्री एस.के. झा ने कहा कि सी० बी० एस० ई० नियमानुसार पूरे विद्यालय में नई शिक्षा नीति का पालन करवाया जा रहा है। छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए शैक्षणिक एवं सह- शैक्षणिक गतिविधियों पर समान महत्त्व देने की बात कही। कक्षा दशम एवं बारहवीं में छात्र छात्राओं के द्वारा जिला में प्रथम स्थान पाने पर हर्ष जताया ।जिन क्षेत्रों में बच्चे पुरस्कृत हुए हैं

उन क्षेत्रों के नाम हैं – शैक्षणिक उत्कृष्टता,शत्- प्रतिशत उपस्थिति, भूतपूर्व विद्यालय कैबिनेट मेंबर्स, ओलंपियाड ,रंगोली, मार्शल आर्ट्स, प्रेमचंद जयंती समारोह, हिंदी दिवस ,चित्रकला प्रतियोगिता , गायक,नर्तक ,स्पोर्ट्समैन छात्रावास संयोजक आदि विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इन क्षेत्रों मे लगभग 350 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनके हौसले को बढाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंध निदेशक शोएब अहमद खान,चेयरमैन तुफैल अहमद खान ,उप प्रबंधक निदेशक साद शोएब खान ,प्राचार्य श्री संजय कुमार झा ,उप -प्राचार्य श्रीमती अनुराधा ,शैक्षणिक कार्य प्रभारी स्नेहा प्रकाश एवं समस्त विद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही । विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी अभिभावकों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *