ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
C.B.S.E 2023 की 10वीं व् 12वीं की परीक्षा में पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला का शानदार प्रदर्शन
दरभंगा :- C.B.S.E 2023 की 10वीं व् 12वीं की परीक्षा में पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला की कक्षा 12वीं के साइंस में श्रमिस्ठा वत्स ने 96 % अंक तथा कक्षा 10वी के प्राची कुमारी ने 97.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम तथा जिला में टॉपरों की सूचि में अपना नाम दर्ज कराते हुए अपने माता पिता व् विद्यालय को गोरवान्वित किया है पब्लिक स्कूल दरभंगा बेला के 12वीं कक्षा के टॉपर परीक्षार्थियों में श्रमिस्ठा वत्स 96% अंक, प्रथम स्थान , ऋतू मिश्र 95% , प्रभात कुमार 95% , पलक गुप्ता 94%, हर्षिता दारुका 94%, शफा शकील 93% तथा अभिनव कुमार 93% अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया वहीँ 10वीं के टॉपर परीक्षार्थियों में प्राची कुमारी 97.6% , सुधांशु कुमार झा 96.2%, कृष्णा कुमार 95.6% , सोम्य कुमार 95.4%, अभिषेक पूर्वे एवं तुषार कुमार 95% अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व् विद्यालय का नाम रोशन किया है |

विद्यालय के सचिव डॉ. बी. के. मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष भी विद्यालय के 12वीं में 95% तथा 10वी में शत प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं तथा कई परीक्षार्थियों ने कई विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है|

सचिव ने बताया की इस वर्ष कक्षा 12वीं से 345 बच्चे तथा 10वी में 412 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 10% बच्चे 90 % से अधिक अंक तथा 30 % बच्चे 80% से अधिक अंक प्राप्त किया है तथा शेष सभी परीक्षार्थी 60 से 70% अंक प्राप्त कर उक्त परीक्षा में सफल हुए | इस शानदार सफलता पर विद्यालय के निदेशक श्री. राहुल मिश्रा एवं प्राचार्य श्री आर. आर. चौरसिया ने सभी सफल बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
