दरभंगा म्यूजियम को पर्यटन के रूप में विकशित करने का किया मांग
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा दरभंगा म्यूजियम बचाओ अभियान के तहत एकदिवसीय धरना का आयोजन लहेरियासराय पोलो फील्ड धरनास्थल पर किया गया इस बात की जानकारी देते हुए एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने बताया की सरकार के द्वारा एक साजिश के तहत मिथिला के धरोहर को पटना ले जाने की साजिश रचा जा रहे हैं दरभंगा म्यूजियम का सामान प्रदर्शनी के नाम पर पटना ले जाने का कोशिश किया जा रहा था जिसका विरोध संगठन के द्वारा किया गया कल सुचना मिला हैं की इस पर रोक लगा दिया गया हैं जिसको देखते हुए आज सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया हमारी मांग हैं की दरभंगा म्यूजियम का संरक्षण करते हुए इसकी बचाव का काम किया जाये दरभंगा में पर्यटन के लिए दरभंगा म्यूजियम का अहम स्थान हैं लेकिन इस म्यूजियम में सरकार की उदासीनता के कारण बचा हुआ सामान नष्ट हो रहा हैं पासान युग के कई अवशेष जो इस चंद्रधारी संग्रहालय में रखा हुआ हैं

संरक्षण के अभाव में नष्ट हो रहा हैं धरना का नेतृत्व एमएसयू नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास कर रहे थे मंच संचालन एमएसयू के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा ने किया धरना को संबोधित करते हुए हुए एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज व दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा जैसे मेरा चीनी मिल छिन लिया गया मेरा पेपर मिल छीन लिया गया दरभंगा से राजधानी छीन लिया गया उसी तरह से हमारा धरोहर छिना जा रहा हैं लेकिन अब मिथिला के युवा जाग चुके हैं जब भी मिथिला के संस्कृति परंपरा धरोहर और मैथिलो के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जाएगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन इसका पुरजोर तरीके से विरोध करने का काम करेगा आज सांकेतिक धरना दिया गया अगर जरुरत पड़ा तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा सरकार के द्वारा पटना में म्यूजियम बनाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपया खर्च किया गया लेकिन दरभंगा शहर में अवस्थित दो म्यूजियम होने के बाबजूद यहाँ पैसा खर्च नहीं किया जाता हैं

जैसे तैसे म्यूजियम चलाया जा रहा हैं एक समय था जब दरभंगा को दिल्ली बनाने वाले नेता ने करोड़ो रुपया खर्च कर यहाँ पार्क बनाया वाटर वोटिंग की व्यस्था की गयी लेकिन सिर्फ एक दिन का सुख दरभंगा के लिए कभी दुबारा नहीं आया एक दिन के बाद वाटर वोट काम करना बंद कर गया वाटर फॉगिंग बंद हो गया करोड़ो रुपया बर्बाद हो गया इसी तरह से दरभंगा म्यूजियम के कैंपस में करोड़ो रुपया से मूर्तियों का निर्माण किया गया उसके ऊपर शेड तक नहीं लगाया हैं जिस कारण बारिश के पानी में मूर्ति ख़राब हो रहा हैं तत्काल सभी मूर्ति के ऊपर शेड लगाया जाए म्यूजियम के पीछे दिग्घी जैसा बड़ा पोखर हैं अगर यहाँ पर वाटर वोट जैसी सुविधा दिया जाए तो दरभंगा म्यूजियम को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता हैं और कमाई भी किया जा सकता हैं जिससे कई लोगो को रोजगार भी मिलेगा इसके लिए मिथिला और दरभंगा के लोगो को एमएसयू के साथ सपना देखना होगा जिसके लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन प्रतिबद्ध हैं धरना को संगठन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी दरभंगा जिला उपाध्यक्ष अमित मिश्रा जिला प्रधान सचिव भरत महापत्रा जिला सोशल मीडिया प्रभारी चंदू मिश्रा पूर्व दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा बिरौल प्रखंड अध्यक्ष नवीन सहनी दरभंगा वार्ड 40 अध्यक्ष अविनाश सहनी वार्ड 07 अध्यक्ष अमित काँस्यकर विकाश मैथिल गौतम कुमार चौधरी सुमित कुमार समेत कई सेनानीयों ने संबोधित किया धरना दिन के 11 बजे से 2 बजे तक दिया गया
