प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव के अगुआई में दिल्ली मोड़,बेला दुर्गा मंदिर,व बेला मोड़ पर लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष को किया भव्य स्वागत व अभिनंदन
कार्यकर्ता से सम्मान पाकर अभिभूत हूं,राजद कार्यकर्ता की पार्टी व भाजपा अफवाह की पार्टी है:-कारी शोएब
युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित विधान परिषद कारी शोएब का कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए मिथिलांचल के हृदय स्थली दरभंगा मे आगमन हुआ।जहां युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव उर्फ भोलू यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता ने दिल्ली मोड़,बेला दुर्गा मंदिर मोड़,बाघ मोड़,बेला मोड़ पर भव्य स्वागत किया।खुली जिप्सी से कारी शोएब हजारों कार्यकर्ता के साथ कंगवा गुमति अवस्थित जिला पार्टी कार्यालय आगमन हुआ जहां से रिफ्रेसमेंट कर दरभंगा टाउन हाॅल के लिए प्रस्थान किया। जहां जिला उपाध्यक्ष भोलू यादव,महानगर अध्यक्ष राकेश नायक,प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अली के संयुक्त नेतृत्व में युवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि कारी शोएब को 51 किलो का माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए कारी शोएब ने कहा कि दरभंगा में कार्यकर्ताओं से सम्मान पाकर अभिभूत हूं इसके लिए जितना आभार व्यक्त करु कम होगी। राजद कार्यकर्ता की पार्टी झूठों भाजपा अफवाह फ़ैलाने में लगी है कि राजद परिवारवाद की पार्टी है अगर राजद परिवारवाद की पार्टी होती तो कारी शोएब जैसा साधारण कार्यकर्ता की विधान परिषद नहीं बनाती, भाजपा में बिहार से लेकर दिल्ली तक अफवाह मियां भरे-परे है, भाजपा अफवाह के बुनियाद पर चलती है इसलिए उसके बातों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है।बिहार बचाने के लिए हमारे नेता भाजपा को सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिए 2024 में सारी विपक्षी दल मिलकर भाजपा को दिल्ली के कुर्सी से भी उठाकर फेंकेंगे।अपितू मेरी पहली प्राथमिकता है पन्ना स्तर पर राजद को मजबूत करना।आप सबों से आग्रह कि गांव कस्बों में जाकर हर वर्ग के लोगों बिच जाकर संवाद करें अपने आहार व्यवहार से लोगों पर प्रभाव डाले और संगठन से जोड़े।

भोलू यादव व अफजल अली ने संयुक्त रुप से कहा कि बिहार में हिन्दू मुस्लिम में कोई बिबाद नहीं है राजद पहले भी अमन और शांति परिचायक रही और आगे भी रहेगी।राजद को सरकार में आने से हमारी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है हर वर्ग के लोगों सम्मान देना और सहयोग करना हमारी कर्तव्य है।राकेश नायक और गोविंद यादव ने कहा कि युवा राजद के महानगर कमिटी को हमको अत्यधिक धार-दार और मजबूत बनाना है हम घर-घर जाकर पार्टी मजबूती का कार्य करेंगे जिससे कि आने वाले नगर निकाय के चुनाव में सभी सीट पर राजद की जीत सुनिश्चित हो।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष प्रजापति जी,संचालन महानगर अध्यक्ष राकेश नायक व धन्यवाद ज्ञापन नगर प्रधान महासचिव सचिन राम ने किया।मौके भोलू यादव के शिपा सलाहकार मोहन यादव,डा० मुकेश प्रसाद निराला, पवन यादव,चंदन भंटाई,अंशुमन कुमार,जयराम यादव,विवेक कुमार,सुनील यादव,प्रेम पासवान,प्रिंस कुमार,राजू ठाकुर,राजू यादव,आशीष भगत,रोहित पासवान,मुन्नी खारुन,आसमां,बौआ जी झा,पंकज मिश्रा,रविन्द्र पटेल,महादेव यादव,पन्ना यादव सहित हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
