ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
विधानसभा चुनाव में केवटी में AIMIM पार्टी उतारेगी अपना उम्मीदवार
दरभंगा :- दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लहवार गांव में AIMIM पार्टी कार्यालय का फीता काटकर सलामत खान ने किया उद्घाटन वहीं उद्घाटन के समय सलामत खान ने कहा कि आने वाले 2025 की विधानसभा चुनाव कि तैयारी के लिए यहां AIMIM पार्टी कार्यालय खोला गया है और AIMIM पार्टी के सभी कार्यकर्ता हम सभी मिलकर पार्टी में लोगों को जोड़ने का काम करेंगें और पार्टी को केवटी के अंदर काफी मजबूत बनाएंगे जिससे आने वाले विधानसभा चुनवा में पार्टी केवटी में अपना उम्मीदवार उतारेगी वहीं कार्यक्रम के अंत में सलामत खान ने कहा कि जब हमारी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ी थी तो पांच सीटों परअपनी जीत हासिल की थी इस बार उससे ज्यादा सीट जीत कर दिखाएंगे वहीं कई लोगो ने पार्टी के कार्य को देखकर इनायत खान,अहमद खान,अयान खान, रियाज खान,मौदसर खान,मोहम्मद फैसल,अमनदिलनवाज खान,अहमदुललह अली खान,सरफराज खान,मिरौज खान,दानिश खान,साहबुदिन खान,अफजाल खान अहमद रजा खान, मोहम्मद निजाम,उमर खान,राकेश कुमार, दिपक कुमार,राहदे पासवान पार्टी में अपनी सदस्यता ग्रहण की है
