ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक सह जन सुराज के संस्थापक सदस्य शोएब अहमद खान प्रशांत किशोर के अभियान को ज़मीनी स्तर से धरातल पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं। पदयात्रा के माध्यम से जन सुराज के अभियान को लोगों के बीच फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अब परिवर्तन की ज़रूरत है। दशकों से अन्य पार्टियों ने सिर्फ़ शोषण किया है और बिहार को आज हाशिये पर ढ़केल दिया। उन्होंने कहा कि जन सुराज में युवाओं की रुचि ये बताती है कि वो परिवर्तन चाहते हैं और यही वजह है कि वो प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित होकर जन सुराज का दामन थाम रहे हैं। शोएब अहमद खान ने कहा कि युवाओं को राजनीति में ज़रूर आना चाहिए और साफ़ सुथरी राजनीति के ज़रिए समाज का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज जात पात व धर्म की राजनीति से अलग विकास की राजनीति करने की बातें बता रही है जो वक़्त की ज़रूरत है।