ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
अगले माह अक्टूबर 2024 में दूसरी बैठक रखने को लेकर बना सहमति
दरभंगा :- ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज बिहार की बैठक महाज मुख्यालय अध्यक्ष नजीर अहमद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सर्वप्रथम इरफान जमियावाला राष्ट्रीय प्रवक्ता को फूल माला से सम्मानित करते हुए स्वागत किया गया जिसमें नजीर अहमद अंसारी साहब अध्यक्ष, मो० परवेज आलम प्रदेश उपाध्यक्ष ,डॉ नसीम अहमद प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ‘अशरफ अंसारी प्रदेश प्रवक्ता ‘फिरोज अहमद गया जिला अध्यक्ष एवं नूर आलम दरभंगा जिला अध्यक्ष इत्यादि इरफान जामिया वाला के स्वागत में उपस्थित थे

बैठक में पसमांदा मुसलमानों एवं गरीबों की हक की लड़ाई के लिए काम करने तथा आगामी 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई तथा वक्फ संशोधन बिल पर भी चर्चा हुई साथ ही साथ बिहार में भूमि सर्वे पर भी काफी चर्चा हुई और अगले माह अक्टूबर 2024 में दूसरी बैठक रखने के लिए चर्चा हुई इसके बाद धन्यवाद के साथ अध्यक्ष महोदय नजीर अहमद अंसारी की अनुमति से बैठक समाप्त हुई
