ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद के भावी विधायक प्रतियाशी, सुचिस्मिता कुमारी, (भूत पूर्व विधायक स्व राम लखन यादव जी के पुत्र वधू ) ने अपने ग्राम भच्छी में दूर्गा माता से आशीर्वाद प्राप्त करके क्षेत्र के चनपट्टी, मलही पट्टी, बलहा, पोराम, सहित विभिन्न गांवों में मां दूर्गा का दर्शन किए और जनसंपर्क कर लोगो से समर्थन करने का अपील की है

वहीं जनताओं ने पूर्ण समर्थन करने का आश्वासन दिया मौके पर उपस्थित कालीचरण यादव, रत्नेश लालदेव, हर्ष कुमार, कमल किशोर यादव, मुंशी यादव, एस कुमार, प्रदीप यादव, राम सुकुमार यादव, पवन यादव, चंद्रिका लालदेव, शत्रोहन यादव, सुनील यादव, बबलू यादव, सहित दर्जनों से अधिक समर्थक उपस्थित थे।
