ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

दरभंगा :- जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोऐब अहमद खान ने कहा कि विधानसभा उप-चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर ने बताया कि 2025 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है, 2024 में ही मामला सेटल करेंगे। जन सुराज आगामी चार विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव लड़ेगा। नवंबर में बिहार की चार विधानसभा सीटों रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमानगंज पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जहां के मौजूदा विधायक अब सांसद बन चुके हैं और खुद को बड़े नेता मानते हैं। प्रशांत किशोर ने जनता से पूछा, क्या हम इन चारों को चुनौती देकर हरा सकते हैं? ऐसे में उन्होंने बिहार की जनता से पूछा की आप बताइए चुनौती ले ले, हरा दे इन चारों को अगर नवंबर में ये चारों लोग उपचुनाव हार जाते हैं तो बिहार से इन 4 नेताओं का बोरिया बिस्तर समेटना शुरू हो जाएगा इसलिए 2025 तक नहीं रुकना है। शोऐब अहमद खान ने कहा कि हमारी रणनीति साफ है। अगर हम इन चार महारथियों को नवंबर के उपचुनाव में हराते हैं, तो यह एक स्पष्ट संदेश होगा कि 2025 के चुनाव में बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इसलिए 2025 तक नहीं रुकना है, हमें अभी से तैयारी करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *