ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद के भावी विधायक प्रत्याशी, सुचिस्मिता कुमारी, (भूत पूर्व विधायक स्व राम लखन यादव जी के पुत्र वधू ) ने दर्जनों से अधिक समर्थक के साथ बांसडीह, रसुलपुर, अकराहा, नबका टोल, साहरा, सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क के माध्यम से जनताओं से समर्थन करने का अपील किये, वहीं जनताओं ने तन-मन से समर्थन करने का आश्वासन दिया, वहीं श्री कुमारी ने कहा कि आप सभी समर्थन किजिए मैं पूर्ण रूप से क्षेत्र में विकाश करने का कार्य करेंगे, मौके पर उपस्थित कालीचरण यादव, रत्नेश लालदेव, कमल किशोर यादव, मुंशी यादव, बबलू यादव, राम सुकुमार यादव, पवन यादव, तीरथ यादव, चंद्रिका प्रसाद लालदेव, सहित दर्जनों से अधिक लोग उपस्थित थे।







